मिस यूनिवर्स बनने वाली पहली भारतीय हैं सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन ने 29 साल पहले भारत के लिए पहली बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय महिला थीं। रविवार को उन्होंने अपनी ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर करते हुए तीन दशक पुरानी थ्रोबैक तस्वीर शेयर की। क्लोजअप फोटो में सुष्मिता कैमरे की तरफ देखते हुए नजर आ रही हैं।
सुष्मिता ने लिखा- यह तस्वीर ठीक 29 साल पुरानी है, जिसे महान हस्ती और फोटोग्राफर प्रबुद्ध दासगुप्ता ने शूट किया है। इस तस्वीर में उन्होंने एक 18 साल की लड़की को बड़ी ही खूबसूरती से कैद किया। एक मुस्कान के साथ उन्होंने कहा था- ‘तुम्हें अहसास है कि तुम पहली मिस यूनिवर्स हो, जिसे मैंने शूट किया है। मैंने गर्व से कहा कि यह वास्तव में भारत की पहली मिस यूनिवर्स है।’
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0