आज महिलाओं को मिलेंगे एक हजार रुपये
अलग-अलग राज्यों में महिलाओं के लिए कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए ‘लाडली बहना योजना’ की शुरुआत की थी। योजना का असर कुछ ऐसा हुआ कि महज 35 दिनों के अंदर ही लगभग सवा करोड़ से भी ज्यादा महिलाओं के आवेदन प्राप्त हुए। इसके बाद इनका परीक्षण और केवाईसी करवाई गई और आज यानी 10 जून 2023 को योजना की पहली किस्त जारी की जाएगी। ऐसे में अगर आप ये जानना चाहती हैं कि आप ये कैसे चेक कर सकते हैं कि आपको किस्त मिली है या नहीं और आप कब इस पैसे को अपने बैंक खाते से निकाल सकती हैं। तो चलिए बिना देरी के इस बारे में जानते हैं बात अगर लाडली बहना योजना की पहली किस्त की करें, तो आज शाम 6 बजे खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर मुख्यालय से पहले राज्य स्तरीय समारोह में राज्य की बहनों से संवाद करेंगे और इसके बाद फिर वो योजना से जुड़ी बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे।
अगर आप भी इस लाडली बहना योजना से जुड़ी हैं, तो आपको पहले तो किस्त आने का मैसेज मिल जाएगा। पर अगर ऐसा नहीं होता है, तो फिर आप किस्त को अपने नजदीकी एटीएम पर जाकर चेक कर सकते हैं। अपने एटीएम कार्ड के जरिए आप अपना बैलेंस चेक करके या मिनी स्टेटमेंट के जरिए किस्त चेक कर सकते हैं।