मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पंजीयन
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत इंदौर में गुरुवार तक 1317 उद्योगों व प्रतिष्ठानों ने पंजीयन करवाया। गुरुवार से इस योजना के लिए निर्धारित पोर्टल पर प्रशिक्षण के लिए इच्छुक युवाओं के पंजीयन करवाने की प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन युवाओं के पंजीयन की लिंक गुरुवार को नहीं खुल सकी। ऐसे में युवाओं को शुक्रवार से इस पोर्टल पर पंजीयन करवाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा योजना में युवाओं का प्लेसमेंट 15 जुलाई से होगा. इसके अलावा राज्य शासन और प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं का अनुबंध 31 जुलाई तक होगा वहीं अगस्त से युवाओं को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया जाएगा.
योजना के अंतर्गत चयनित युवा को मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा SCVT निर्धारित कोर्स अंतर्गत छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रूप में पंजीकृत किया जाएगा. कोर्स की सूची योजना के पोर्टल व https://ssdm.mp.gov.in/ पर उपलब्ध होगी. इसमे समय-समय पर MPSSDEGB द्वारा यथा आवश्यक परिवर्तन किए जा सकेंगे. प्रत्येक कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और अवधि निर्धारित होगी.