अंतरंग फोटो बुलवाकर ब्लैकमेल करने वाला ठग गिरफ्तार
इंदौर की संयोगिता गंज पुलिस ने महिलाओं को ज्वेलरी बेचने के बहाने अंतरंग फोटो बुलवाकर ब्लैकमेल करने वाले ठग को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ इंदौर की एक महिला ने एफआईआर कराई थी। पुलिस ने आरोपी सुनील किशन परमार का मोबाइल खंगाला तो वीडियो देखकर हैरान रह गई। उसके मोबाइल में 100 से ज्यादा महिलाओं के नंबर भी सेव मिले हैं। युवक मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है। अभी इंदौर के नगीन नगर में किराए से रह रहा था। बाद में नागदा जंक्शन चला गया। वह महिलाओं के फोटो एडिट कर उनसे रुपए मांगता था।
वह किसी महिला की तरफ से ज्वेलरी खरीदने की इच्छा जताए जाने पर उनसे फोटो भेजने के लिए कहता था। वह कहता था कि आपका फोटो देखकर बताऊंगा कि कौन सी ज्वेलरी या हार आप पर जंचेगा। जब महिला फोटो भेजती तो उसे एडिट कर पति को बताने और वायरल करने की धमकी देता था। इसके बाद रुपए ऐंठता था। मनमाफिक वीडियो भी उसके बाद महिलाओं से बुलवाने लगता था।