‘हाउसफुल 5’ लेकर आ रहे हैं अक्षय कुमार
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर अक्षय कुमार हर साल की तरह इस साल भी अपनी कई सारी फिल्में लेकर आने वाले हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से अक्षय की फिल्में अपना कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। ऐसा लग रहा है मानों किसी की नजर लग गई हो, एक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही हैं। इसी बीच अब अक्षय कुमार अपना नया प्रोजेक्ट लेकर आ गए हैं। साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हाउसफुल’ की फ्रेंचाइजी काफी सक्सेसफुल रही है। इस फिल्म के अब तक चार पार्ट आ चुके हैं, जिसमें से तीन पार्ट ने दर्शकों को काफी एंटरटेनमेंट किया। लेकिन चौथा पार्ट दर्शकों को खासा पसंद नहीं आया।
इस फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की जोड़ी को काफी पसंद किया गया है। अब एक बार फिर ये जोड़ी लोगों को हंसाने के लिए तैयार है। अक्षय ने हाल ही में हाउसफुल 5 का एक मजेदार पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ ही उन्होंने फिल्म कब रिलीज होगी, इस बारे में भी जानकारी दी है। दरअसल अक्षय ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर हाउसफुल 5 का नया पोस्टर शेयर किया है। जिसमें पोस्टर काफी कलरफुल दिखाई दे रहा है, जिस पर हाउसफुल 5 लिखा हुआ है।