यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कांग्रेस का स्टैंड अब तक क्लीयर नहीं
देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कांग्रेसी नेता आज एक बैठक कर रहे हैं। बंद दरवाजे के पीछे की जा रही इस बैठक में देश में सिविल कोड लागू होने को लेकर चर्चा की जा रही है।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में पी चिदंबरम, सलमान खुर्शीद, विवेक तनखा, केटीएस तुलसी, लोकसभा सांसद मनीष तिवारी, एल हनुमंथैया और अभिषेक मनु सिंघवी शामिल हैं।
कांग्रेस ने अब तक इस प्रस्तावित कानून को लेकर अपना रुख साफ नहीं किया है। कांग्रेस का कहना है कि पहले सरकार इसका ड्राफ्ट तैयार कर ले, उसके बाद ही कांग्रेस अपना स्टैंड क्लीयर करेगी।
संविधान की धारा 44 के तहत केंद्र सरकार पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की तैयारी कर रही है। UCC के तहत शादी, वसीयत, बच्चा गोद लेने और अन्य मामलों में देशभर में एक ही कानून लागू हो जाएगा।