फिल्में फ्लॉप होने पर कनाडा की नागरिकता ली
अक्षय कुमार की जब भारत में बैक-टु-बैक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, तब उन्होंने दोस्त की सलाह पर कनाडा में बसने का फैसला किया था। उन्होंने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था और उन्हें वहां की नागरिकता मिल गई।
एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया था- मैंने सोचा मेरी फिल्में चल नहीं रही हैं और मुझे काम करते रहना है। मैं कनाडा काम करने के लिए गया था। वहां दोस्त ने मुझे बसने की सलाह दी और इस दौरान मैंने कनाडा की नागरिकता के लिए अप्लाई कर दिया था।
उस वक्त मेरी सिर्फ दो ही फिल्में रिलीज होने के लिए बची थीं। खुशकिस्मती से ये दोनों ही सुपरहिट हो गईं। उसके बाद से मैं नहीं रुका, काम करता चला गया। इस दौरान मैंने कभी सोचा भी नहीं कि मुझे यह पासपोर्ट बदलवा लेना चाहिए।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0