देव आनंद के फैन रहे हैं जैकी
जैकी ने बताया कि वह देव आनंद के बहुत बड़े फैन रहे हैं। बातचीत के दौरान एक्टर ने उनकी फिल्म तीन देवियां का गाने ‘कहीं बे ख्याल होकर’ की कुछ लाइन गुनगुनाईं। जैकी श्रॉफ ने बताया कि वह अभी भी अपने चॉल जरूर जाते हैं, क्योंकि उस जगह से उनकी कई भावनाएं जुड़ी हुई हैं। एक्टर ने बताया कि वह हाल ही में अपने चॉल गए थे। वहां पर उन्होंने 89 साल की एक महिला का जन्मदिन मनाया और अपने पुराने दोस्तों और करीबियों से मुलाकात की थी। जैकी ने कहा- मैंने अपनी जिंदगी के 33 साल वहीं बिताए हैं। यह चॉल मेरे दिल के बेहद खास रहा है
जैकी श्रॉफ की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो एक्टर जल्द ही संजय दत्त, सनी देओल और मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म बाप में नजर आएंगे। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है।