मप्र में आदिवासी होना अपराध
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीसीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पिछले कुछ सालों में आदिवासी अत्याचार को लेकर हुई घटनाओं पर एक शॉर्ट वीडियो भी जारी किया। इस वीडियो में अनूपपुर, सीधी सहित तमाम जिलों में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए मप्र सरकार पर हमला बोला। सुरजेवाला के आरोपों पर मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल ने जवाब दिया है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला के बयान पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- इतना बड़ा देश है अगर एक-दो घटना कहीं हो भी गई। तो उसमें कार्रवाई होती है। अपराधी की कोई जाति नहीं होती। कोई पार्टी नहीं होती, उसका कोई धर्म नहीं होता। अपराधी, अपराधी होता है और उसके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करती है। एक-दो घटनाओं को ही मुद्दा बनाकर यह राजनीति कर रहे हैं। किसके शासन में घटनाएं नहीं हुई? हर शासन कितनी बड़ी – बड़ी घटनाएं हुई लेकिन घटना के बाद कोई संरक्षण दे तो फिर कहें। एक-दो घटनाओं को लेकर कांग्रेस मुद्दा बना रही है। लेकिन हमारी सरकार ने हर मामले में सख्त कार्रवाई की है।