इस मुहूर्त में करें मां लक्ष्मी का पूजन
सुख, समृद्धि ऐश्वर्य और धन की अधिष्ठात्री देवी महालक्ष्मी पूजन की शुभ घड़ी आ गई है। कार्तिक मास की अमावस्या पर रविवार को आयुष्मान योग और स्वाति नक्षत्र में घर-घर हरिप्रिया का आह्वान होगा।
इस वर्ष 12 नवंबर रविवार को दोपहर 02.45 बजे से अमावस्या तिथि लगेगी जो कि दूसरे दिन 13 नवंबर सोमवार की दोपहर 02.57 बजे तक रहेगी। इसके चलते 12 की सुबह चतुर्दशी तिथि होने से रूप-सौंदर्य की कामना से तेल-उबटन से रूप चतुर्दशी का अभ्यंग स्नान भी किया जा सकेगा।
मान्यता है कि अभंग स्नान रोग-शोक और ताप दूर होकर सौंदर्य की प्राप्ति होती है। इस दिन आयुष्मान योग और स्वाति नक्षत्र का मंगलकारी संयोग भी दिन को खास बना रहा है।
पूजन के लिए शुभ स्थिर लग्न
वृश्चिक : सुबह 07.02 से 09.18 बजे तक
कुम्भ : दोपहर 01.10 से 02.43 बजे तक
वृषभ : शाम 05.55 से 07.53 बजे तक
सिंह : रात 12.22 से 02.34 बजे तक