माता के दर्शन के लिए भक्तों की कतार
200 साल पुराने महालक्ष्मी मंदिर राजवाड़ा पर दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगेंगी। इस मौके पर पीले चावल देकर भक्त माता को आमंत्रित करते हैं और फिर उन्हें अपने घर में कुमकुम के छापे बनाकर प्रवेश कराते हैं। भक्तों की मान्यता है कि इससे वर्षभर घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। माता का स्वर्ण शृंगार किया जाएगा। उषानगर स्थित महालक्षमी मंदिर में दीपों से आरती होगी।सुख-समृद्धि और वैभव का पर्व दीपावली रविवार को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। शहरभर के सजे मंदिरों में महालक्ष्मी का कहीं स्वर्ण शृंगार तो कहीं पीले चावल देकर सुख-समृद्धि की कामना से आमंत्रण दिया जाएगा। दर्शन-पूजन के लिए सैकड़ों श्रद्धालु की लंबी-लंबी कतार लगेंगी। इसके साथ ही घर-आंगन को टिमटमाते माटी के दीये जलाकर सजाया जाएगा। द्वार पर रंगोली बनाई जाएगी। दीपावली पर जमकर आतिशबाजी भी होगी।