जीतू पटवारी के भाई पर मारपीट का आरोप
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जीत नगर में उन्हें कांग्रेसियों के द्वारा शराब और पैसे बांटने की खबर मिली। जब वे वहां पर पहुंचे तो कांग्रेसी मारपीट करने लगे। इस दौरान पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र सिंह चौहान से भी मारपीट की गई। बाद में भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंचे और दोनों तरफ से मारपीट होने लगी। पुलिस ने दोनों पक्षों पर बल प्रयोग किया और फिर आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को खदेड़ा।पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को थाने पकड़कर लाई। इसके बाद भाजपा के प्रत्याशी मधु वर्मा और कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष सदाशिव यादव समेत कई बड़े नेता भंवरकुआं थाने पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को थाने में बैठा रखा है। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर मारपीट करने और शराब बांटने का आरोप लगा रहे हैं। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे क्षेत्र में पैसे और शराब बांट रहे हैं और रोकने पर मारपीट करते हैं वहीं कांग्रेस के कार्य़कर्ताओं का कहना है कि जिन क्षेत्रों में कांग्रेस मजबूत है वहां पर जाकर भाजपाई लोगों को तरह तरह के लालच दे रहे हैं।