पाकिस्तान में दो ISI अफसरों का कत्ल
दोनों अफसर आतंकवाद से जुड़े मामले की जांच कर रहे थे। शक है कि उन्हें अल-कायदा के आतंकियों ने मारा है। हालांकि पाकिस्तान में अल-कायदा की एक्टिविटीज काफी कम हैं, लेकिन यहां TTP की काफी दहशत है। हाल ही में TTP ने राजधानी इस्लामाबाद में भी हमला किया था। इसमें एक पुलिस अफसर की मौत हो गई थी और 6 लोग घायल हो गए थे।
पाकिस्तान के होम मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह ने बुधवार को ही कहा था कि अब तालिबान पाकिस्तान से किसी तरह की कोई बातचीत नहीं की जाएगी और उसके खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन चलाने का हक फौज के पास है।
मारे गए दोनों अफसर किसी केस पर काम कर रहे थे। ये खानेवाल शहर के एक होटल में रुके थे। हत्या के वक्त वो होटल की पार्किंग में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान वहां एक शख्स पहुंचा और काफी करीब से उन पर फायरिंग की। पुलिस के मुताबिक दोनों अफसरों की मौके पर ही मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए अफसरों के नाम नवीद सादिक और नासिर अब्बास हैं। नवीद मुल्तान रीजन में खुफिया एजेंसी के डायरेक्टर थे, जबकि नासिर अब्बास इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी थे।
पुलिस के मुताबिक हमलावर एक बाइक पर वहां आया था और फायरिंग के बाद फौरन वहां से भाग गया। घटना के बाद पंजाब प्रांत के आईजी और दूसरे आला अफसर मौके पर पहुंचे।