इंदौर में कांग्रेस का पोल खोल अभियान
पोल खोल अभियान शुरू करने वाले हैं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव। उनका कहना है कि गरीबों के आत्म सम्मान की रक्षा करने के साथ प्रवासी भारतीयों को सरकार का कड़वा सच बताने के लिए गेटवे ऑफ इंदौर ए वॉल टू सप्रेस पावर्टी ग्रेट डेस्टिनेशन अभियान की घोषणा पोल खोल अभियान के अंतर्गत की है। इंदौर की गरीब जनता का आत्मसम्मान कायम रखने और मनोबल बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
इसके तहत एयरपोर्ट के सामने सरकार द्वारा बनाई गई ए वॉल टू सप्रेस पावर्टी मतलब गरीबी छिपाओ दीवार का पर्दाफाश करने की अपील की गई है। इस पावर्टी वॉल के सामने प्रवासी भारतीय के साथ दीवार के पीछे छिपाए गए गरीब बच्चों को एक सेल्फी लेना है और प्रवासी भारतीय का 30 सेकेंड का वीडियो बनाकर गरीब छिपाओ दीवाल के बारे में विचार पूछना है कि क्या इंदौर में प्रवासी भारतीयों के नाम पर गरीबों के घरों के सामने पावर्टी वॉल बनाना उचित है या अनुचित है।
कांग्रेस नेता का कहना है कि इंदौर आने वाले प्रवासी भारतीयों में पहली पंक्ति के 20 प्रवासी भारतीयों के साथ पावर्टी वॉल के साथ सेल्फी लेने पर कई आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके लिए सेल्फी फोटो एवं वीडियो ई-मेल rky0009@gmail.com पर भेज सकते हैं।