CM से चर्चा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
समिट में मध्यप्रदेश में निवेश की योजना के साथ करीब 300 उद्योगपति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। ये वे उद्योगपति हैं, जिन्होंने समिट के दौरान सीएम के साथ चर्चा के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। समिट में उद्योगपतियों को विकल्प दिया गया था कि वे चाहें तो आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री, प्रदेश के किसी विभागीय मंत्री या प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी से वन-टू-वन चर्चा कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की अनिवार्यता रखी गई थी।
राज्य सरकार ने इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने के लिए समिट के पहले इंदौर में प्रस्तावित 6 औद्योगिक क्लस्टर तैयार किए हैं। इन क्लस्टर में अलग-अलग सेक्टर में उद्योग स्थापित होंगे, जिसमें लगभग 1 हजार 20 करोड़ रुपए की पूंजी का निवेश होगा। सरकार का दावा है कि इससे इंदौर में लगभग 18 हजार 500 लोगों को प्रत्यक्ष व इतने ही लोगों को अप्रत्यक्ष रुपए से रोजगार मिलेगा।