ऐसा व्यवहार करें कि प्रवासी भारतीय यादें संजोकर ले जाएं।
प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए ब्रांडिंग से लेकर पब्लिक बॉन्डिंग तक इंदौर तैयार है। अब इंतजार है तो बस मेहमानों का..। मालवा की झलक को दिलों-दिमाग में बैठाने के लिए शहर के चप्पे-चप्पे को ऐसे सजाया जा रहा है कि जहां जाएं रुक जाएं, जिससे मिलें, तो कह उठें कि इंदौर तो फिर से आऊंगा..।
सुरक्षा के लिए 24 घंटे टीआई लेवल के अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है, होटलों को अस्पतालों से अटैच कर दिया गया है। एम्बुलेंस रिजर्व रखी गई हैं। महापौर ने तो चिट्ठी लिख दी है कि लोग जब प्रवासियों से मिलें तो ऐसा व्यवहार करें कि वे यादें संजोकर ले जाएं।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0