शिवराज सिंह चौहान व दिग्विजय सिंह की मुलाकात हुई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की शनिवार को स्टेट हैंगर पर मुलाकात हुई, जिसके फोटो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद सियासी गलियारों में इसे लेकर हलचल मच गई। दो धुर विरोधी दिग्गज नेताओं की काफी देर तक हुई इस मुलाकात को जहां कुछ लोग एक सामान्य शिष्टाचार मुलाकात मान रहे हैं तो कई मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं। इस मामले में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी चुटकी ली और कहा कि मैंने भी दोनों का यह फोटो आज ही देखी है। मैं पता करता हूं, दोनों ही ‘गुरु’ हैं।
दरअसल विजयवर्गीय इंदौर में दोपहर को पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का स्टेट हैंगर पर बैठकर बातचीत करने का फोटो वायरल हुआ है। इस पर उन्होंने कहा कि मैंने भी थोड़ी देर पहले उसे देखा। मैं देख रहा था कि पुराना फोटो है या अभी का है। फिर सोशल मीडिया से ही पता चला कि यह फोटो अभी का है। जब उनसे इस मुलाकात के मायने पूछे गए तो उन्होंने हंसकर कहा कि मैं दोनों से बात करूंगा, वे दोनों ही गुरु हैं।