इंस्टाग्राम पर हिंदू लड़कियों से दोस्ती

इंदौर के भंवरकुआं इलाके में कॉलेज की एक छात्रा से मिलने आए एक युवक को बजरंग दल ने जमकर पीट दिया। युवक पुणे से आया था। बजरंग दल ने आरोप लगाया कि युवक का इंस्टाग्राम पर केवल नाम बदलकर केवल हिंदू लड़कियों से दोस्ती एक्सेप्ट करता था। और उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसा लेता था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़कर भंवरकुआं पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किया है। घटना आईटी पार्क के बाहर की है।
बजरंग दल के विभाग संयोजक तन्नु शर्मा ने बताया कि सदन खान आईटी पार्क में कॉलेज छात्र के साथ बैठा था। यहां संगठन के मंत्री विपिन राठौर, राहुल पांडे और बजरंग दल के अन्य कार्यकर्ता पहुंचे। पहले नाम पता पूछने पर वह खुद को हिंदू बताता रहा। लेकिन जैसे ही उसकी पिटाई की और आईडी कार्ड मांगा तो उसने अपना नाम सदन पिता सादिक खान बताया। छात्रा को भी उसके हिंदू नहीं मुस्लिम होने का यहीं पता चला। छात्रा ने कहा कि वह अब मुझसे हिंदू बनकर ही मोबाइल पर बात करता था। वह मुझसे मिलने इंदौर आया पहले होटल बुलाया फिर मुझे आईटी पार्क लेकर आया। भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक सदन पुत्र सादिक खान, निवासी ताडीवाल रोड, पुणे के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की है।