शादी में इमोशनल हुए सुनील शेट्टी
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इस बीच शादी में मौजूद एक इंडस्ट्री इनसाइडर ने बताया कि अथिया के फेरों के दौरान पापा सुनील काफी इमोशनल हो गए थे।
अथिया और केएल राहुल की शादी में मौजूद सूत्र ने बॉलीवुड लाइफ को बताया, ‘सुनील बहुत इमोशनल इंसान हैं और बहुत प्यार करने वाले पिता हैं। उन्हें खुश देखकर बहुत खुशी हो रही थी, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी बेटी को दुल्हन के रूप में देखा, वैसे ही वो अपने आंसू नहीं रोक पाए। वो पूरे फेरे के दौरान इमोशनल ही रहे।’
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0