मुख्यमंत्री के आज इंदौर में कई कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 13 फरवरी को इंदौर आएंगे। वे यहां आठ घंटे रहेंगे और रात 8 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। वे सुबह 11.30 बजे इंदौर आएंगे। वे 11.35 बजे सुपर कॉरिडोर पर यश टेक्नोलॉजी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे होटल शेरेटन में जी-20 की एग्रीकल्चर एक्जीबिशन का उद्घाटन करेंगे। दोपहर डेढ़ बजे जी-20 की वर्कशॉप को संबोधित करेंगे करेंगे। दोपहर 1.50 बजे से 2.05 बजे तक प्रेस से चर्चा करेंगे।
दोपहर 3 बजे आई हॉस्पिटल ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ आई’ के लोकार्पण तथा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के बोनमेरो ट्रांसप्लांट सेंटर का लोकार्पण करेंगे। फिर 3.40 बजे विधायक महेन्द्र हार्डिया के निवास पहुंचकर उनकी दिवंगत माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। अपरान्ह 4.05 बजे राजबाडा एवं गोपाल मंदिर के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे। शाम 4.55 बजे फूटी कोठी पर आईडीए द्वारा बनाए जाने वाले ब्रिज का भूमि पूजन करेंगे। शाम 5.45 बजे बेटमा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम एवं विकास यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7 बजे लालबाग में आयोजित ‘जनजातीय गौरव’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात 7.50 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।