केलसॉफ्ट 2 हजार आईटी प्रोफेशनल्स को नौकरी देगी।
पुणे की आईटी कंपनी केलसॉफ्ट ने इंदौर में भी अपना काम शुरू कर दिया है। अगले तीन साल में कंपनी 2 हजार आईटी प्रोफेशनल्स को नौकरी देगी। खास बात यह है कि कंपनी ने इंदौर और आसपास के लोगों को ही नौकरी देने का फैसला किया है। पुणे के अलावा बेंगलुरु और कोलकाता में भी कंपनी के दफ्तर हैं। कंपनी का इंदौर में पांचवां डेवलपमेंट सेंटर है।
डेटा सेंटर, क्लाउड और सिक्यूरिटी टेक्नालॉजी पर काम करने वाली कंपनी यूके और यूएस सहित अन्य देशों में आईटी सर्विस देती है। कंपनी के सीओओ पराग कुलकर्णी और सीनियर वॉइस प्रेसीडेंट अतुल पुरोहित दोनों इंदौर के एसजीएसआईटीएस से पढ़े हैं। करीब 24 साल पहले दोनों दोस्तों ने यह कंपनी शुरू की थी।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0