निपानिया में जमीन बेची, छह गुना रेट मिले

0

प्रदेश के परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग द्वारा प्रदेशभर की चुनिंदा जमीनों को बेचने के फैसले पर कैबिनेट ने मोहर लगा दी है। इसमें इंदौर राजस्व विभाग की दो जमीनें भी शामिल हैं, जिन्हें अपेक्षा से 6 गुना अधिक रेट मिले हैं। मंत्री परिषद से मंजूर हुआ एक जमीन का मामला निपानिया का है। यहां सर्वे नंबर 193 स्थित भूमि परिसम्पत्ति का कुल रकबा 4860 वर्गमीटर (52313 वर्ग फीट) के लिए जो ऑफर आया था, वह था 13 करोड़ 4 लाख 86 हजार रुपए।

इस जमीन का रिजर्व मूल्य था 2 करोड़ 12 लाख रुपए, जबकि जो रेट मिले हैं वह रिजर्व मूल्य से 6.15 गुना अधिक हैं। वर्गफीट के हिसाब से देखें तो सरकार ने इसका रेट 405.23 रुपए प्रति वर्गफीट अनुमानित माना था, लेकिन टेंडर प्रक्रिया में यहां के रेट 2500 रुपए प्रति वर्गफीट के मिले हैं।

इंदौर राजस्व विभाग की दूसरी संपत्ति थी वार्ड 76, ग्राम बिचौली मर्दाना की। यहां कुल रकबा 1330 वर्ग मीटर (14316 वर्गफीट) के लिए न्यूनतम राशि आरक्षित थी 2.11 करोड़। टेंडर में यहां के अधिकतम रेट मिले 2.86 करोड़, यानी 1.36 गुना ही ज्यादा रेट आए। इसे भी मंजूरी दे दी गई है।

What’s your response?
0 responses
Love
Love
0
Smile
Smile
0
Haha
Haha
0
Sad
Sad
0
Star
Star
0
Weary
Weary
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *