पैसा, टिकट सब मिलेगा..बस नवाज का नाम मत लो
19 फरवरी को नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हाउस हेल्प सपना रॉबिन मसीह ने वीडियो शेयर कर अपनी परेशानी बताई थी। उसने कहा कि नवाज ने उसे दुबई में अकेला छोड़ दिया है, और उसके खाने-पीने का भी कोई जुगाड़ नहीं है।
अब इस मामले में आलिया के लॉयर रिजवान सिद्दीकी ने कहा है कि कुछ लोग सपना को धमकी दे रहे हैं। वो सपना से कह रहे हैं कि उसे पैसे और टिकट सब मिलेंगे लेकिन उसे बस इतना कहना पड़ेगा कि वो नवाज के लिए काम नहीं करती है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया के लॉयर रिजवान ने कहा है कि वो सपना की तरफ से नवाज के ऊपर केस करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि वो IPC की धारा 344, 1860 के तहत मामला दर्ज करेंगे और जरूरत पड़ी को अन्य धाराएं भी जोड़ेंगे।
उन्होंने कहा, ‘मैं सपना की तरफ से नवाजुद्दीन के खिलाफ केस फाइल करने जा रहा हूं। पूनम नाम की एक और हाउसहेल्प भी इस मामले में शिकायतकर्ता होंगी। वो भी सपना के साथ दुबई में ही रह रही थीं। उन्हें भी नवाज ने सैलेरी नहीं दी थी, वो कैसे भी करके वहां से निकलने में कामयाब रही। उन्होंने सपना को आते समय 50 दिरहम भी दिया था। सपना को लगा कि उसे उसकी सैलेरी मिल जाएगी इसलिए वो वहीं रुक गई थी। अब वो वहीं फंसी रह गई है।’