GM सुसाइड केस; पत्नी और हिंदूवादी नेता पर केस
इंदौर में जनरल मैनेजर के सुसाइड के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी, दोस्त और हिंदूवादी नेता को आत्महत्या के लिये उकसाने और प्रताड़ित करने का दोषी मानते हुए केस दर्ज कर लिया है। जनरल मैनेजर ने अपनी मौत के पहले लिखे सुसाइड नोट में पिस्टल और जादू टोने की बात कही थी। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने जब घर की तलाश ली तो वहां से जानवर की खाल, हडि्डयों के टुकड़े, लाल किताब और पिस्टल मिले। पुलिस ने इन्हें आधार मानकर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
टीआई संतोष दूधी के मुताबिक महालक्ष्मी नगर में रहने वाले निजी कंपनी के जनरल मैनेजर हितेश पाल ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। सुसाइड के पहले उसने दो पन्नों का नोट लिखा था। इसमें उसने अपनी पत्नी नीलू पाल, सहेली रानी और हिंदूवादी नेता कृष्णा राठौर का जिक्र किया था। पुलिस ने बुधवार को इस मामले में धारा 306, 384 और 34 के तहत केस दर्ज किया है।