शादी में मुस्लिम युवक कर रहा था छेड़छाड़

इंदौर में एक विवाह समारोह के दौरान वर्ग विशेष के युवक ने द्वारा युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शादी में घोड़ी लेकर आए आरोपी बारात निकलने के दौरान युवती को काफी देर तक कमेंट करता रहा। इसके बाद नंबर मांगने लगा। पीड़िता ने मामले की जानकारी परिवार काे दी। परिवार के लोग युवक को पकड़ कर थाने ले गए। यहां हिंदूवादियों को मामले की जानकारी लग गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पर छेड़छाड़ सहित कई धाराओं को लेकर केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक घटना एचपी पेट्रोल पंप के पास ऐश्वर्य गार्डन की है। यहां 18 साल की युवती अपनी मौसी के लड़के की शादी में आई थी। बारात निकलने के युवक पीड़िता पर कमेंट करने लगा और उससे नंबर मांगने लगा। पीड़िता को बार-बार इशारे कर परेशान करने लगा। इसके बाद पीड़िता ने परेशान होकर परिवार को पूरी बात बताई। लोगों ने इस दौरान आरोपी समीर पुत्र सलीम खान को पकड़ लिया।
मामले में सूचना लगने पर हिंदूवादी भी थाने पहुंचे थे। यहां लव जेहाद को लेकर नारेबाजी की गई। इस मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज होने की बात की। बाद में हिंदूवादी यहां से चले गए।