रंगपंचमी पर 200 फीट ऊपर उड़ेगा गुलाल
इस बार इंदौर में रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर में कुछ खास है। यूनेस्को में गेर को शामिल करने की कोशिश है। आयोजक भी अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। इस बार गेर में गाड़ियों के साथ ही जूनियन अमिताभ बच्चन के साथ ही बरसाने की लट्ठ मार होली का नजारा और 70 लोगों की ताशे की पार्टी इस रंगपंचमी में उत्साह का रंग भर देगी।
टोरी कॉर्नर रंगपंचमी महोत्सव समिति ने गेर को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर ली है। इस बार गेर में जूनियर अमिताभ बच्चन खास आकर्षण का केंद्र रहेंगे। गेर में जूनियर अमिताभ बच्चन एक ट्रॉले नुमा मंच पर सवार होकर चलेंगे उनके साथ ही कुछ युवतियां (आर्टिस्ट) भी रहेंगी। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के होली के गानों पर जूनियर अमिताभ बच्चन नाचते हुए नजर आएंगे।
बोरिंग मशीन से 100 फीट ऊपर तक गुलाल उड़ाया जाएगा और गुलाल से तिरंगा बनाया जाएगा। ब्लोअर से चमकीले रंगों की बौछार गेर में शामिल लोगों पर की जाएगी। पानी के टैंकरों से 100 फीट तक रंगों की बौछार से गेर में लोगों का स्वागत होगा। गेर में ढोल, बैंड, ट्रेक्टर, ट्राली, बैनर, 2 डीजे की गाड़ियां, तीन टैंकर की रहेगी।