कामाख्या मंदिर पहुंचीं प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा हाल ही में गुवाहाटी के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर पहुंची, जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में प्रीति पिंक सूट में नजर आईं। वह एक दम सिंपल लग रही थीं। प्रीति ने दुप्पटे से अपना सिर ढका हुआ है और चेहरे पर मास्क लगा रखा है।
प्रीति ने इस वीडियो के जरिए मंदिर के अंदर की खूबसूरत झलक दिखाई। आस-पास की दुकानें और एक तालाब भी वीडियो में दिखाई दिया। वहीं मंदिर के एक पुजारी ने एक्ट्रेस को कामाख्या मंदिर की मूर्ति भी तोहफे में दी है।
उन्होंने आगे लिखा, ‘शांति और ग्रैटिट्यूड के ये पल चारों ओर की सभी अराजकता और निर्णय के लिए तैयार करते हैं और इसके लिए मैं आभारी हूं। अगर आप में से कोई भी गुवाहाटी जाता है तो इस अविश्वसनीय मंदिर को मिस ना करें। आप मुझे बाद में थैंक्यू कह सकते हैं। जय मां कामाख्या- जय माता दी।’