एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अतीक़ अहमद के बेटे असद अहमद की मुठभेड़ में मौत पर कहा है कि जो तथाकथित एनकाउंटर है वह नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा, “जो तथाकथित एनकाउंटर है वह नहीं होना चाहिए. उमेश पाल, राजू पाल से हमदर्दी है क्योंकि उनकी हत्या की गई. हम हत्या करने वालों का साथ कैसे दे सकते हैं? आप क़ानून के तहत सज़ा दिलाएं. हम किसी माफ़िया या डॉन का समर्थन नहीं कर रहे हैं लेकिन हम एनकाउंटर के ख़िलाफ़ हैं.”

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “आप एनकाउंटर से बता रहे हैं कि आपके पास जांच करने का सही तरीका नहीं है. आप यह बता रहे हैं कि आपके पास पुख्ता सबूत नहीं है. अगर आपके पास यह सब होता तो आप उनको पकड़कर सज़ा दिलाते.”

“मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग इसका जश्न क्यों मना रहे हैं. याद रखिए ‘जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलेगा’. आप त्योहर का माहौल बना रहे हैं. महात्मा गांधी के कातिल को मारा गया या जेल में डाला गया? आपने उसका एनकाउंटर किया था क्या?”

What’s your response?
0 responses
Love
Love
0
Smile
Smile
0
Haha
Haha
0
Sad
Sad
0
Star
Star
0
Weary
Weary
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *