लव जिहाद, नशे के विरोध में आज श्रीराम महायात्रा
लव जिहाद एवं नशे के विरोध में हिन्दवी स्वराज सेना एवं समस्त सनातनी हिन्दू समाज द्वारा 16 अप्रैल को श्रीराम राज्य महायात्रा निकाली जाएगी। इसमें युवा हाथों में केसरिया पताका के साथ जय श्रीराम-जय हिन्दू राष्ट्र का उद्घोष करते हुए चलेंगे।
हिन्दवी स्वराज सेना प्रमुख अमित पाण्डेय, हर्ष मिश्रा व अभिषेक रघुवंशी ने बताया कि 16 अप्रैल रविवार को दोपहर 5 बजे दास बगीची, भूतेश्वर रोड से श्रीराम राज्य महायात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा का मूल उद्देश्य हिन्दू विरोधी अराजक तत्वों से संस्कृति को बचाना तथा लव जिहाद एवं नशे के विरोध में ज्यादा से ज्यादा हिन्दू समाज का एकत्र होना होना है।
जनमानस में पवित्र भाव से धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा का संकल्प लिया गया है। हिन्दू समाज के जन जागरण के लिए सब एकजुट होंगे। युवाओं का एक ही लक्ष्य होगा कि याचना नहीं अब रण होगा। जय श्री राम और जय हिन्दू राष्ट्र के उद्घोष के साथ समाज को जागृत करने के लिए युवा एकत्र होंगे। इसें सामाजिक समरसता के उद्देश्य से संगठित होकर पूरे सामर्थ्य के साथ राष्ट्रीय विरोधी आतंकवादी गतिविधियों का पुरजोर विरोध किया जाएगा।
हिन्दवी स्वराज सेना प्रमुख अमित पांडेय (एडवोकेट) ने कहा कि भारत वर्ष में सक्रिय हिन्दू विरोधी अराजक तत्व हमारी संस्कृति को नष्ट करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। सेना द्वारा हिन्दुओं से आग्रह किया गया है कि नशे का व्यापार करने वाले तथा लव जिहाद के नाम पर फंसाकर अपराध करने वाले अपराधियों से देश को मुक्त करने तथा हिन्दु राष्ट्र में रामराज्य की स्थापना एवं सामाजिक समरसता के उद्देश्य से संगठित होकर पूरे सामर्थ्य के साथ ऐसी गतिविधियों का पुरजोर विरोध करें।