शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म
शादी का झांसा देकर एक तलाकशुदा 30 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला ने जब युवक से शादी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया और धमकाने लगा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस युवक की तलाश में जुटी है। युवक कोई स्थायी काम नहीं करता है। कार्यक्रमों में म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाता है।
परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के अनुसार एक 30 वर्षीय महिला ने शिकायत की थी कि उसका तलाक हो चुका है और वो अकेले ही जीवन निर्वाह कर रही है। इसी बीच उसके संपर्क में आरोपी युवक कमलेश निवासी नंदानगर आया और उनके बीच बातचीत बढ़ने लगी। दोनों शादी करने के लिए कमिटेड थे और साथ में करीब 7-8 महीने रहे।
दो अलग-अलग स्थानों पर किराए से कमरा लेकर युवक ने उसे साथ रखा। पीड़िता जब भी युवक से शादी की बात करती थी तो वो टाल देता था। वहीं शादी के लिए जब पीड़िता ने दबाव डाला तो युवक ने मना कर दिया और उसे परेशान करने लगा। साथ ही जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता ने परदेशीपुरा थाने पहुंचकर युवक की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी अभी गिरफ्त में नहीं आया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।