परशुराम सेना ने फूंका रैपर बादशाह का पुतला
फेमस सिंगर और रैपर बादशाह के हाल ही में रिलीज एक एलबम ‘सनक’ के एक गाने पर विवाद की स्थिति बन गई है। महाकाल मंदिर के पुजारी सहित कई भक्तों ने गाने में अश्लील शब्दों के साथ भोलेनाथ का नाम उपयोग करने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने गाने से भगवान का नाम हटाने और माफी मांगने को कहा है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो उज्जैन सहित अन्य शहरों में बादशाह के खिलाफ FIR करवाई जाएगी। इसी मामले में शुक्रवार को श्री परशुराम सेना, महानगर इंदौर द्वारा शहर में रेपर बादशाह का पुतला जलाया गया। परशुराम सेना ने बादशाह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एमजी रोड थाने पर ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में बादशाह के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0