कपिल शर्मा शो पर वापस आए कृष्णा अभिषेक
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक द कपिल शर्मा शो पर वापस आ गए हैं । हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने कन्फर्म किया था कि वो द कपिल शर्मा शो पर कमबैक करने वाले हैं। कृष्णा अभिषेक ने शो पर वापस आने के बाद शो की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है।
वीडियो शेयर करते हुए कृष्णा ने लिखा- मुझे शो पर वापस आने की खुशी है। इस वीकेंड से हर हफ्ते सपना के साथ मजेदार कॉमेडी देखने के लिए तैयार हो जाईए। वीडियो में सपना फिल्म मैंने प्यार किया के गाए दिल दीवाना पर झाड़ू लेकर जमीन पर लोटते हुए डांस कर रही हैं।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0