असद महक से कहता था- धर्म परिवर्तन कर शादी करले
महक जब अस्पताल में भर्ती थी, इसी दौरान उसके बड़े पापा के वॉट्सएप पर अननोन नंबर से मैसेज आया। इसके बाद मैसेज को डिलीट भी कर दिया। एक मैसेज 10 बजकर 48 मिनट पर तो दूसरा करीब 11.30 बजे आया। महक की तबीयत साढ़े दस बजे के करीब बिगड़ी थी। घरवालों ने नंबर के बारे में जानकारी निकाली तो वो क्षेत्र में रहने वाले लड़के असद पटेल का निकला। इसके कुछ देर बाद ही महक की मौत हो गई।
अगले दिन 19 अप्रैल को परिजन ने चक्काजाम कर दिया। उनकी शिकायत पर खुड़ैल थाने में आरोपी लड़के असद पिता शब्बीर हुसैन, उसके पिता शब्बीर, मां शहनाज और दादा हैदर अली के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। असद, शब्बीर और हैदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, तीनों फिलहाल जेल में हैं। शहनाज अभी भी फरार है।
असद, महक को जबरदस्ती बात करने का दबाव बनाने लगा। धमकी देने लगा कि बात नहीं करेगी तो मैं मर जाऊंगा या तुझे मार दूंगा। महक का पीछा कर वो कॉलेज के चक्कर भी लगाने लगा। असद बेटी से कहता था- धर्म परिवर्तन कर ले, शादी करके तुझे मेरे घर में रखूंगा। महक उससे काफी परेशान हो गई थी।