बस लोगों का भाई हूं, किसी की भी जान नहीं
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी जान की रिलीज को एक हफ्ते बीत चुके हैं। इस बीच मीडिया को दिए इंटरव्यू में भाईजान ने इस बात को एक्सेप्ट किया है कि वो प्यार में बदकिस्मत हैं। वो जिससे भी प्यार करते हैं, उससे उन्हें कभी भी बदले में प्यार नहीं मिला।
रजत शर्मा के शो आप की अदालत के नए एपिसोड के एक प्रोमो में जब सलमान से ट्रेलर लॉन्च के दौरान उनके मूव ऑन वाले कमेंट के बारे में सवाल किया गया और कहा गया कि वो पिछले कई सालों से एक को छोड़कर, दूसरी एक्ट्रेस पर जा रहे हैं।’ इस पर सलमान हंस पड़े और बस इतना कहा- ‘मैं प्यार में बदकिस्मत हूं, सर।’
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0