नशे में बिना कपड़े बाहर आए थे शक्ति कपूर

गोविंदा ने शक्ति कपूर के साथ कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। हाल में गोविंदा ने खुलासा किया कि एक बार नशे में बिना कपड़े के शक्ति कपूर कमरे से बाहर निकल आए थे और उन्हें उस हालत में गोविंदा ने देख लिया था।
हाल ही में गोविंदा कपिल शर्मा शो में गए थे। वहां उन्होंने शक्ति कपूर से जुड़े 2 किस्से शेयर किए। गोविंदा ने बताया कि शक्ति कपूर शूटिंग के दौरान रेप सीन का शाॅट दे रहे थे, तभी स्पाॅट ब्वाॅय उनका फोन लेकर उनके पास चला गया। वो शाॅट के बीच में ही फोन लेकर बात करने लगे और भूल गए कि वो शाॅट कर दे रहे हैं।
गोविंदा ने शक्ति कपूर से जुड़ा एक दूसरा किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने कहा कि एक बार शक्ति कपूर ने बहुत शराब पी ली थी। कहीं जाने के लिए गोविंदा उनके कमरे के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे कि अभी शक्ति कपूर अच्छे कपड़े पहनकर स्टाइल मारते हुए बाहर आएंगे, लेकिन इसके ठीक उल्टा हुआ। जब नशे की हालात में शक्ति कपूर कमरे से बाहर निकले, तो उन्होंने कुछ भी नहीं पहना था। गोविंदा ने आगे कहा- शक्ति कपूर को इस हालात में देखने के बाद ही मेरा बुरा वक्त शुरू हुआ था।