झूठ बोलकर 7 शादियां रचा लीं

इंदौर नॉरिकोटिक्स ने जिस फर्जी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है, उसके धोखेबाजी के किस्से सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। वह खुद को सिर्फ इंदौर NCB का अफसर ही नहीं बताता था बल्कि उसके दम पर उसने सात शादियां रचा लीं। तीन महिलाओं से दो बच्चे भी हो गए। तीन से तलाक हो गया है तो दो ने रेप का केस कर रखा है। अब उन्हीं में से एक पत्नी ने इसकी पोल खोली है। आरोपी की पत्नी अनिता छत्तीसगढ़ में डिप्टी रेंजर हैं। वे बताती हैं कि आरोपी के चाल-चलन से मुझे लगने लगा था कि कोई अफसर ऐसा कैसे हो सकता है। इसी शक में दिल्ली तक शिकायत की तो पति का फर्जीवाड़ा सामने आ गया। पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सकती है।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0