द केरला स्टोरी
फिल्म के टीजर में 32 हजार लड़कियों के धर्मांतरण और आतंकी ट्रेनिंग के दावे हैं, लेकिन बाद में YOUTUBE पर उसे सिर्फ तीन कर दिया गया। इस विवाद पर बात करते हुए विपुल ने कहा, ‘हमारे चैनल को पांच मिनट के लिए किसी ने हैक कर लिया। टीजर पर जो डिस्क्रिप्शन लाइन थी, उसमें 32 हजार का आंकड़ा था। उसे चेंज कर तीन कर दिया। हमें पता लगा तो चैनल और आंकड़े को ठीक कर लिया। हालांकि ताज्जुब की बात है कि हजारों लोगों ने स्क्रीनशॉट लिए और बिफोर- ऑफ्टर बना लिया।
हमें कहा जाने लगा कि हम संघ वाले लोग हैं। बीजेपी के चमचे हैं। एजेंडे वाले लोग हैं। पर पब्लिक ने वो नहीं माना और जमकर रिस्पॉन्स दिया है। आंकड़े वाले मुद्दे पर केरल हाईकोर्ट में डिबेट हो रहा है। हमने खुलकर आंकड़ा दिया है। चूंकि अभी मैटर हाईकोर्ट में है तो हमारे पास उतने आंकडे कहां से आए, वो पूरा खुलासा दस्तावेज के साथ वहीं देंगे।’