ममता पर सिंधिया ने बोला हमला
लव जिहाद और आतंकवाद पर बनी फिल्म ”द केरला स्टोरी” को लेकर मप्र में भी सियासत लगातार जारी है। मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस फिल्म के बहाने बीजेपी नेताओं और शिवराज सरकार पर हमला बोला। वहीं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस फिल्म पर पश्चिम बंगाल में बैन लगाने पर ममता बनर्जी को घेरा।
पश्चिम बंगाल में द केरला स्टोरी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने को लेकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा- बंगाल में ममता बनर्जी जी आप अपने राजनीतिक फ़ायदे और धार्मिक तुष्टिकरण में इतनी मग्न हैं कि केरल की बेटियों पर हुए अत्याचार की कहानियों पर बनी फ़िल्म ”द केरला स्टोरी” पर बैन लगा दिया। ममता जी आप बंगाल की स्तिथि से वाक़िफ़ हैं। केरल की तरह ही दबाव पूर्वक धर्मांतरण व बेटियों का ग़ायब होना बंगाल में भी जारी है। राज्य की महिला मुखिया होने के नाते आपको महिलाओं की सुरक्षा की सबसे बड़ी प्रहरी होना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए की हमारी बेटियों का भविष्य सुरक्षित और सफल बने ।