इंदौर में दो दिन पहले बजरंग दल और आरएसएस के खिलाफ ‘भगवा लव ट्रैप’ के पर्चे बांटे जाने के बाद विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने इसे आरएसएस-बजरंग दल के खिलाफ षडयंत्र बताया तो मुफ्ती ने पर्चे को सही बताया है। मुफ्ती ने कहा पर्चे में कुछ भी गलत नहीं लिखा है। मुस्लिम बहनें बाहर निकलें तो अपने भाई-बहन या परिवार के साथ ही निकलें। इसके कुछ ही समय बाद हिंदू लड़के के साथ जा रही एक मुस्लिम लड़की के मामले में दोनों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

मंत्री ठाकुर ने इंदौर में मीडिया से चर्चा में कहा कि लव ट्रैप जैसे पर्चों की बात तब उठ रही है जब हम पिछले 25 सालों में धर्मांतरण और लव जिहाद के लाखों प्रमाण पेश कर चुके हैं। तभी तो सरकार को सख्ती के साथ लव जिहाद कानून लाना पड़ा। ये लोग अपनी बातों को छुपाने के लिए लव ट्रैप जैसे पर्चे छपवा रहे हैं। आप कश्मीर फाइल्स देखिए, द केरल स्टोरी देखिए, वहां आपको सच्चाई पता चलेगी।

मुस्लिम बेटियां यदि हिंदुओं को अपना जीवन साथी चुनती हैं, तो उसमें गलत क्या है। हिंदु अपनी पत्नी को पूरी इज्जत के साथ गृहलक्ष्मी बनाकर रखता है। ऐसे मामले के उन्होंने कुछ उदाहरण भी दिए। उनका बयान उस समय आया। ठाकुर का ताजा बयान रावजी बाजार में आरएसएस और बजरंग दल के लोगों से मुस्लिम महिलाओं को सतर्क करने वाले पर्चे बांटे जाने से जुड़ा है।

ठाकुर ने लव जिहाद के मामले में कहा कि मुस्लिम बेटी यदि हिंदुओं को अपना जीवन साथी चुनती हैं तो उसमें गलत क्या होता है। सनातनी परंपरा को मानने वाला व्यक्ति उसे आजीवन अपनी गृहलक्ष्मी बनाकर पूरा सम्मान देता है। उन्हें मान-सम्मान ओर प्रेम के साथ रखते हैं। उन्होंने हिंदू परिवार में रह रही कुछ मुस्लिम महिलाओं के उदाहरण भी दिए।

What’s your response?
0 responses
Love
Love
0
Smile
Smile
0
Haha
Haha
0
Sad
Sad
0
Star
Star
0
Weary
Weary
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *