विक्की कौशल को सलमान के बॉडीगार्ड ने मारा धक्का
चर्चित वीडियो में विक्की कौशल कुछ दूरी पर खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान सलमान अपने बॉडीगार्ड्स के साथ एंट्री लेते हैं। जैसे ही सलमान धीरे-धीरे पास आते हैं, विक्की उनसे हाथ मिलने के लिए आगे बढ़ते हैं। लेकिन सलमान के बॉडीगार्ड्स में से एक शख्स विक्की को उनसे दूर धकेल देता है। हालांकि, खुद सलमान भी उनकी तरफ हाथ नहीं बढ़ाते और बस एक लुक देते हुए आगे निकल जाते हैं।
इस दौरान विक्की उन्हें बताने की कोशिश करते हैं, लेकिन सलमान उनकी बात को अधूरा छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं। वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि लगता है सलमान विक्की कौशल को पहचान नहीं पाए और निकल गए।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0