समोसा लेने गई बच्ची लापता
दौर के बाणगंगा इलाके में एक साढ़े चार साल की बच्ची के लापता होने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। बच्ची मासूम थी इसलिए पुलिस भी तत्काल हाई अलर्ट पर आ गई। अपहरण की आशंका के चलते बिना देर किए एफआईआर दर्ज की और सभी थानों को सूचना दे दी गई। इस बीच परेशान हो रहे परिजन भी बच्ची को यहां वहां तलाशते रहे। छह घंटे बाद घर से दो किमी दूर बच्ची सकुशल मिल गई तब परिजनों और पुलिस दोनों ने राहत की सांस ली।
घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की है। जब बच्ची तनिष्का (साढ़े चार साल) की मां राधा प्रजापति खाना बना रही थी। तनिष्का के हाथ में पैसे थे। और वह घर से कुछ ही दूर एक रेस्टोरेंट पर समोसा लेने चली गई। वहां से घर लौटते समय वह गली से भटक गई।
दो घंटे बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो मां ने बच्ची के पिता सुरेंद्र प्रजापति को फोन पर सूचना दी। तत्काल घर पहुंचे पिता ने पुलिस को सूचना दी। और परिवार के 15 सदस्यों के साथ खुद भी अलग-अलग रास्तों पर ढूंढ़ने निकल पड़े।
पूछते-पूछते पिता सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक दीपमाला ढाबा वाले इलाके में पहुंचे। यहां उन्होंने एक दुकानदार से पूछा तो उसने बच्ची के बारे में बताया कि उसे एक महिला मेरी ही दुकान पर लाई थी। उसे बिस्किट और चॉकलेट दिलाकर ले गई है। यहीं से पिता को महिला के घर का पता भी मिल गया। घबराए पिता तत्काल महिला के घर पहुंचे। तो तनिष्का अपने पिता को पहचान गई।