इंदौर में मिर्च-टमाटर के दाम 100 रु. पार
सब्जियों के रेट में अचानक इजाफे को लेकर मंडी व्यापारी हार्डिया ने बताया कहा कि कुछ तो बरसात के कारण रेट बढ़े हैं। इसके पहले गर्मी ज्यादा होने से सब्जियां खराब हुई हैं। यूं भी बरसात के मौसम में 15 दिन महीने भर के लिए सब्जियों की कीमत में उछाल आता ही है। इस समय आसपास से या प्रदेश के बाकी इलाकों से माल नहीं होने के कारण आवक ही नहीं है। सारा माल बाहर से आ रहा है। महाराष्ट्र से काफी माल आता है, लेकिन इस बार उधर भी टमाटर, अदरक मिर्च का उत्पादन कम हुआ है। टमाटर के रेट में इजाफे का कारण बारिश के साथ ही राजस्थान, पंजाब और दूसरे प्रदेशों से आने वाले माल की आवक बंद होना भी है। अगले एक महीने लगभग यही स्थिति बनी रहेगी। इसके बाद धीरे-धीरे रेट सामान्य हो जाएंगे।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0