3 मिनट के गाने के लिए 3 करोड़ रुपए!

अल्लू अर्जुन इन दिनों फिल्म ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग में जुटे हुए हैं। चर्चा है कि इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आइटम नंबर करती नजर आएंगी।
3 मिनट के आइटम नंबर के लिए उर्वशी ने 2 से 3 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। ‘पुष्पा 2’ अगले साल रिलीज होगी। इसका बजट करीबन 350 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
उर्वशी अपने 10 साल के करियर में 5 आइटम नंबर कर चुकी हैं। उनका पहला आइटम नंबर कुणाल खेमू स्टारर फिल्म ‘भाग जॉनी’ का ‘डैडी मम्मी..’ था, जो सुपरहिट था। इसके बाद उन्होंने ऋतिक रोशन की ‘काबिल’, चिरंजीवी की ‘वाल्टर वीरैया’ और अखिल अक्किनेनी की ‘एजेंट’ जैसी फिल्मों में भी डांस नंबर किया। उर्वशी एक बांग्लादेशी फिल्म में भी आइटम नंबर कर चुकी हैं।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0