3 शादी कर, पतियों को अपने ही घर में रखा
हिंदी सिनेमा की शुरुआती सिंगर और एक्ट्रेस कानन देवी को गुजरे आज 31 साल बीत चुके हैं। कानन देवी वो शख्सियत थीं, जो 30 के दशक में महज चंद घंटों की एक फिल्म करने के लिए 5 लाख रुपए और गाने के 1 लाख रुपए लिया करती थीं, जबकि उस दौर में फिल्में ही 15-20 हजार में बन जाया करती थीं। ये इतनी बड़ी हस्ती थीं कि इन्हें हाई सिक्योरिटी में रखा जाता था।
सिंगिंग और एक्टिंग से तो कानन ने खूब नाम, दौलत और शोहरत कमाई, लेकिन इनकी निजी जिंदगी उथल-पुथल भरी रही। कानन देवी के असली मां-बाप कौन थे, ये आज भी रहस्य है। लावारिस कानन को कोलकाता के एक परिवार ने गोद लिया, लेकिन उनका साथ भी कुछ सालों में छिन गया। जिन रिश्तेदारों ने मदद की, उन्होंने नौकरानी बना लिया। जब उन रिश्तेदारों ने एक दिन जलील कर घर से भगा दिया, तो कानन के जहन पर इसका बुरा असर पड़ा। हुनर से जब कानन मशहूर हुईं। लेकिन संघर्ष तब भी खत्म नहीं हुआ। जब कानन ने अपने एक फैन से शादी की तो पूरे कोलकाता शहर में इसका विरोध हुआ। जब रवींद्रनाथ टैगोर ने समर्थन करते हुए उन्हें शादी की शुभकामनाएं दीं, तो उन्हें भी जान से मारने की धमकियां मिली थीं।