कालाकुंड से पातालपानी तक ही चलेगी हैरिटेज ट्रेन
140 साल पुराने महू-कालाकुंड ट्रैक पर एक बार फिर रतलाम रेल मंडल ने हेरिटेज ट्रेन चलाने के संकेत दे दिए हैं। ट्रायल रन कर लिया गया है। मानसून सीजन में अगस्त के पहले हफ्ते में इसे फिर से शुरू किए जाने की संभावना। यह ट्रेन वीकेंड में ट्रेफिक देखते हुए शुक्रवार,शनिवार,रविवार को ही चलाई जाएगी। बाकी दिनों में यह ट्रेफिक बढ़ने पर फिर सातों दिन चलाने पर विचार किया जाएगा।
बता दें कि यह ट्रेन 25 दिसंबर 2018 में चलना शुरू हुई थी। यह ट्रेन फिलहाल महू के बजाय पाताल पानी से काला कुंड तक का ही सफर कराएगी। इधर, किराया क्या रहेगा, यह अभी साफ नहीं है। इसे नए सिरे से तय किया जा सकता है, क्योंकि इसका रूट साढ़े पांच किलोमीटर घटा दिया गया है। पहले महू से पाताल पानी का सामान्य किराया 20 रुपए, जबकि विस्टाडोम का 265 रुपए तय था।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हेरिटेज ट्रेन के मेंटेनेंस का और पिट लाइन तैयार करने का काम पूरा हो चुका है। ट्रेन अब पातालपानी से कालाकुंड के बीच 10 किमी ट्रैक पर ही चलेगी। रेलवे ने शुक्रवार को ही पातालपानी-कालाकुंड मीटर गेज सेक्शन पर हेरिटेज ट्रेन का इस सीजन का पहला ट्रायल रन किया। पातालपानी स्टेशन से एक कोच व एक इंजन के साथ ट्रेन रवाना की गई थी।