कीमती कारों में घूमने वाला हवालात में
जो कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दोस्त बता रहा था, वह अब सिपाहियों के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहा था। पुलिसकर्मी उसे धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लाए थे।
हाई प्रोफाइल ठग का नाम रवींद्र पिल्लई निवासी कृष्णकुंज कालोनी (करोल बाग के पास) है। तीन दिन पूर्व ही जयप्रकाश सिंह सेंगर ने एफआइआर दर्ज करवाई थी। रवींद्र का संध्या दीप केयर फाउंडेशन नाम से एनजीओ है। वह महंगी कारों में घूमता है। कुछ दिनों पूर्व उसने प्रोपर्टी ब्रोकर जयप्रकाश सिंह सेंगर से लाखों रुपये ठग लिए।
पिल्लई ने सेंगर से कहा कि उसको 10 से 15 करोड़ रुपये कीमती स्कूल चाहिए। शुरुआत घाटाबिल्लौद स्थित दिलीपसिंह परिहार के स्कूल से हुई। इसके बाद मालवा कालेज की बात की। कालेज की कीमत एक हजार करोड़ से ज्यादा थी। बाद में भोपाल के यूटिलिट कालेज को देखा। पिल्लई खुद को प्रधानमंत्री मोदी का करीबी बताने लगा।
जाली दस्तावेज बताए और कहा कि बनारस का एक गांव प्रधानमंत्री ने गोद ले लिया है। उसे विकसित करने का जिम्मा उसके पास है। कलेक्टर का पत्र दिखाते हुए कहा वह तो संस्था में सदस्य है। आरोपित ने बड़ी-बड़ी बातें की और सेंगर से लाखों रुपये ले लिए।