50 से ज्यादा मार्कशीट जब्त
फर्जी मार्कशीट तैयार कर स्टूडेंट्स से लाखों रुपए कमाने वाले गिरोह के बदमाशों से पुलिस को 50 से ज्यादा मार्कशीट और मिली हैं। ये सभी मार्कशीट दिल्ली के एक इंस्टीट्यूट की हैं। इन्हें इंदौर के स्टूडेंट्स के नाम पर कोरियर से बुलवाया गया था। बताया कि इस गिरोह में हमने चार मुख्य आरोपी दिनेश तिरोले, मनीष राठौर, नीतेश शर्मा और मुकेश तिवारी को गिरफ्तार किया है।
इन आरोपियों द्वारा मप्र के अलावा राजस्थान, पंजाब, कर्नाटक, दिल्ली जैसे राज्यों के शैक्षणिक संस्थानों की प्रोफेशनल कोर्स, 8वीं से लेकर 12वीं तथा ग्रेजुएशन की फर्जी मार्कशीट तैयार की जा रही थी। गिरोह ने इंदौर सहित आसपास के शहरों व इलाकों में सक्रिय अपने साथियों के नाम भी कबूले हैं जिनमें अंकित, संतोष, ऋषभ, आयुष और मनीष हैं। सभी को इनकी कॉल डिटेल के आधार पर पूछताछ के लिए नोटिस देकर बुलाएंगे।