100 करोड़ क्लब में पहुंची ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को पहले दिन से ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. करण जौहर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है. इसी के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी कर रही है. हालांकि ओपनिंग वीकेंड के बाद वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई थी लेकिन इस शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर जबरदस्त उछाल लिया और अच्छी कमाई की. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है.
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की रोमांटिक केमेस्ट्री ने दर्शकों के दिलों को छुआ है. फिल्म को सिनेमाघरों में जमकर ऑडियंस मिल रही है. इसी के साथ ये फिल्म खूब नोट भी छाप रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते 73.33 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं इस वीकेंड पर तो फिल्म ने कमाल कर दिया. जहां दूसरे शनिवार को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने 70.37 फीसदी का उछाल लेते हुए 11. 50 करोड़ का कारोबार किया तो वहीं फिल्म के 10वें दिन यानी रविवार की कमाई भी जबरदस्त रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने अपनी रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 13.50 करोड़ रुपयों की कमाई की है. इसी के साथ इस फिल्म का कलेक्शन 105.08 करोड़ रुपये हो गया है.