सुजैन खान बेहद आलीशान घर में रहती है
ऋतिक रोशन से डिवॉर्स के बाद सुजैन खान अपने खुद के घर में रहती हैं. सुजैन का घर अंदर से बेहद आलीशान है, जो कि किसी जन्नत से कम नहीं..
ऋतिक रोशन ने अपनी पहली सुपरहिट देने के बाद ही सुजैन खान से शादी कर ली थी. साल 2000 में दोनों की शादी हुई थी वहीं दो बच्चों के होने बाद कपल साल 2018 में अलग हो गया था.
ऐसे में डिवॉर्स के बाद अब सुजैन खान यहां इस महल में रहती हैं. सुजैन खान मुंबई में जुहू के पॉश एरिया में रहती हैं.
मुंबई में ऐसे खुल्ले खुल्ले घर मिलना बहुत मुश्किल है, खास तौर पर घर के आगे कोई बिल्डिंग न हो तो मानो आप लकी हैं, ऐसा ही लकी सुजैन खान खुद को फील करती हैं. क्योंकि सुजैन के घर के आगे सैकड़ों मील फैली लैंड है. बॉलकोनी से ये नजारा काफी पीसफुल लगता है
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0