इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में स्थित रीगल टॉकीज में सोमवार शाम आग लग गई। कई सालों से बंद इस टॉकीज को नए ब्रिज के निर्माण के लिए नगर निगम ने अधिग्रहित किया है। आग लगते ही दमकल विभाग सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई। भीषण आगजनी के कारण क्षेत्र में काफी धुआं फैल गया है। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर हैं। आसपास का ट्रेफिक डायवर्ट कर दिया गया है।

सोमवार शाम शहर के व्यस्ततम मार्ग रीगल तिराहे पर उस समय तमाशबीनों का हुजूम लग गया जब बंद पड़े रीगल सिनेमा में अचानक आगजनी की घटना हो गई आग इतनी भयावह रही के उसकी लपटें दूर से ही देखी जा सकती थी आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कई गाड़ी पानी का इस्तेमाल करते हुए आग पर काबू पाया फायर ब्रिगेड अधिकारी के अनुसार मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है.

रीगल टॉकीज में आग लगने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे और मौजूदा अधिकारियों से बात की विधायक ने मीडिया से बात करते हुए अग्निशामक यंत्र पूरी तरह से मौके पर होना और किसी तरह की जनहानि ना होने की बात भी विधायक ने मीडिया से कही है.

What’s your response?
0 responses
Love
Love
0
Smile
Smile
0
Haha
Haha
0
Sad
Sad
0
Star
Star
0
Weary
Weary
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *